10 वी और 12 वी फैल होने के बाद क्या करे ? जानिए सही जानकारी और करियर के विकल्प:
भारत में हर साल लाखों छात्र १० वो और १२ वि बोर्ड की एग्जाम देते है लेकिन उनमें से कुछ सफल हो जाते है कई असफल होते है। सफल होने वाले छात्र को हर कोई मार्गदर्शन देता है असफल होते ही वह छात्र मानसिक तनाव को लेकर यह कहते है कि अब उनका भविष्य क्या होगा । लेकिन एग्जाम में फैल होना मतलब अंत नहीं,बल्कि एक नया अवसर है।आज हम आपको बताएंगे कैसे आप फैल होने के बाद अपना कैरियर और जीवन सफल बनाना सकते है।
क्या 10 वि और 12 वी फैल होना मतलब भविष्य बर्बाद हो गया?क्या दोबारा परीक्षा दे सकते है?
कक्षा 10 और कक्षा 12 वी मै फेल होना मतलब जीवन का अंत नहीं है। जीवन में असफलता आना सामान्य है परंतु यह आपको रोकती नहीं है बल्कि आगे बढ़ने का रास्ता दिखाती है फेल होने का मतलब यह नहीं की आप दोबारा परीक्षा नहीं दे सकते। अगर छात्र चाहे तो बोर्ड परीक्षा दोबारा दे सकते हैं। इसके लिए आप अपने राज्य बोर्ड से या फिर NIOS National institute of open schooling से दुबारा 10 वी और 12 वी कक्षा की परीक्षा दोबारा दे सकते है।
10 वीं और 12 वीं फेल छात्रों के लिए कौन-कौन से कोर्स उपलब्ध?
आप शॉर्ट टर्म और कौशल विकास के कोर्स कर सकते है। नीचे दिए गए कोर्स तीन से चार महीने में पूरे हो जाते है और नौकरी तथा स्वरोजगार का रास्ता खोलते हैं।
- Computer course
- Digital MARKETING
- Mobile Rapairing
- Electrician
- Plumbing
- Beauty parlour and hair style
- Nail artist
क्या १० वी और 12 वी फैल को सरकारी नौकरी मिल सकती है?
हा, कई सरकारी नौकरियां हैं जिनमे न्यूनतम योग्यता 8 वी और 10 वी होती है। जिसमे रेल्वे D GROUP, चपरासी, सफ़ाई कर्मचारी,सेना में ट्रेडसमैन, पोस्ट ऑफिस मे GDS ग्रामीण डाक सेवक इन पदों के लिए अलग राज्यों में नौकरी के लिया समय समय पर भर्ती होती निकलती है।
क्या कोई ऑनलाइन कोर्स या डिजिटल स्किल सीखी जा सकती है?
आज की इस डिजिटल युग में आप लोग युटुब, graphic designing, social media marketing,video एडिटिंग , वेबसाइट बनाना सीख सकते हैं और फ्रीलांसिंग शुरू कर सकते है।
क्या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की जा सकती है?
अगर आप दोबारा परीक्षा पास कर लेते है तो या ओपन स्कूल से certificate लेते है तो SSC, पुलिस भर्ती, banking आदि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की जा सकती है।इग्नू और BAOU जैसी ओपन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर सकते है।10 वि और 12 वी मैं फेल होना अंतिम पैमाना नहीं। जीवन में सफल होने के लिए हिम्मत, हुनर और सही दिशा की आवश्यकता होती है। सही जानकारी और सही कदम उठाकर आप दोबारा एक उज्जवल भविष्य बना सकते हैं।
Post a Comment