Gujarat Primary Teachers Special Bharti 2025: 4100 Teacher Vacancies in Kutch District
Gujarat Primary teacher recruitment 2025:गुजरात राज्य प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन और नोटिफिकेशन को लेकर अभ्यर्थी को इंतजार बना हुआ है। गुजरात राज्य प्राथमिक शिक्षा चयन समिति की और से स्पेशल भर्ती का विज्ञापन जारी किया है ।जिसमें जो अभ्यर्थी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए यह सुनहरा अवसर होगा। इससे पहले सरकार ने तमाम जिलों के लिए प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती करने के लिए आवेदन मंगवाए थे। लेकिन अब स्पेशल भर्ती मात्रा कच्छ जिले लिए सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है। अभी तक जिन अभ्यर्थी ने 01/11/2024 को जारी हुई भर्ती में प्राथमिक शिक्षक के लिए आवेदन किया है गुजरात राज्य प्राथमिक शिक्षा चयन समिति की ओर से फाइनल मेरिट जारी नहीं किया। लेकिन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुजरात प्राथमिकशिक्षा चयन समिति जल्दी ही उम्मीदवारों का इंतजार फाइनल मेरिट लिस्ट घोषित करके समाप्त करेगी। इससे पहले समिति ने दिव्यांग उम्मीदवारों की भर्ती प्रक्रिया को जारी कर दिया है। समिति ने 10/05/2025 तक खास दिव्यांग उम्मीदवारों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने तक का आदेश जारी किया है।
गुजरात राज्य प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट 2025:
गुजरात राज्य प्राथमिक सरकारी विद्यालय में नौकरी करने के लिए उम्मीदवार का चयन शिक्षक पात्रता परीक्षा को पास करना आवश्यक होता है।जिसमें गुजरात राज्य प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए कक्षा 1 से पांच के लिए एक पेपर और कक्षा 6 से 8 के लिए अलग पेपर होता है।उसके बाद परीक्षा और अन्य शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट लिस्ट बनता है।जो उम्मीदवार फाइनल मेरिटलिस्ट की सूची में होता है वह नौकरी पा सकता है।लेकिन इस बार चयन समिति ने कच्छ जिले को लेकर स्पेशल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करके कुछ अंक से मेरिट लिस्ट में छूट जाने वाले उम्मीदवारों को सरकारी विद्यालयों नौकरी पा सकते हैं।जिन उम्मीदवारों ने 11/05/2025 को गुजरात राज्य प्राथमिक शिक्षा समिति में अपना आवेदन किया हो वह फिर से कच्छ जिले के लिए उन्हें फिर से आवेदन करना होगा। स्पेशल भर्ती की खास बात यह है कि कच्छ जिला प्राथमिक शिक्षा चयन समिति के द्वारा अभ्यर्थियों नियुक्ति दि जाती है उसे आजीवन कच्छ जिले में ड्यूटी रहेगी।
गुजरात स्टेट प्राथमिक शिक्षक स्पेशल भर्ती कच्छ के लिए 4100
गुजरात राज्य प्राथमिक शिक्षा चयन समिति के माध्यम से सरकार कच्छ जिले में स्पेशल भर्ती कराने का उद्देश्य रोजगार प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने का है।इस भर्ती मे टेट 1/2 पास पास उम्मीदवार 2023 वर्ष और इसके पहले किसी भी वर्ष में पास हो तो आवेदन कर सकता है।इस भर्ती मे नियुक्त हुए उम्मीदवार आंतरिक जिला स्थानांतरण करवा सकते हैं।लेकिन जिला स्थानांतरण नहीं करवा सकते। उम्मीदवार जो नौकरी तलाश में है उनके लिए यह बेहतर विकल्प हो सकता है।आप सभी की जानकारी के लिए बता दे के गुजरात राज्य प्राथमिक शिक्षा चयन समिति के माध्यम से पहली बार सरकार कच्छजिले में खास भर्ती प्रक्रिया शुरू करने वाली है।इस लिए आप सरकारी विद्यालयों नौकरी करना चाहते हैं तो जल्द जल्द इस आवेदन कर सकेंगे।
Kutch district special vacancy 2025 update
गुजरात में कच्छ में प्राथमिक शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन मेरिट लिस्ट के अनुसार नियुक्ति दि जाएगी। कच्छ जिले में स्पेशल 2500 पद 1 से 5 प्राथमिक शिक्षा के लिए और उच्चतर प्राथमिक विद्यालय के लिए यानि 6 से 8 में 1600 पदों नोटिफिकेशन जाहिर किया गया है। जिसमें निम्नलिखित प्रकार के माध्यम से केटेगरी वाइस भर्ती किया जाएगा।
निम्न प्राथमिक विभाग :1 to 5
GEN -1191
Sc. -189
ST. -197
OBC. -679
EWS. -250
उच्चतर प्राथमिक विभाग: 6 to 8
Gen. Sc. ST. OBC. EWS
Maths. 242. 38. 40. 138. 51
LANGUAGE 263. 41. 44. 151. 55
Social sci. 256. 39. 42. 146. 54
Very nice
ReplyDeletePost a Comment