Gujarat Primary Teacher Bharti 2025:कच्छ में 4100 पदों पर स्पेशल भर्ती:

 

Gujarat Primary Teacher Bharti 2025: कच्छ जिले में होगी Special भर्ती, जानिए शर्तें



गुजरात शिक्षक भर्ती 2025 | कच्छ में 4100 पदों पर स्पेशल भर्ती

राज्य सरकार का बड़ा ऐलान – सीमावर्ती कच्छ जिले में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती, ट्रांसफर की अनुमति नहीं!
जानिए सभी शर्तें और पूरी प्रक्रिया अब!



Gujarat vidhyasahayak news: गुजरात के प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर सरकार की और खबर निकल कर सामने आ रही है की माननीय मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल द्वारा भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश जारी किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के मार्गदर्शन में विद्या सहायक भर्ती के तहत ग्राम्य और  सीमावर्ती क्षेत्रों में गुणवत्ता युक्त शिक्षण सर्वसुलभ बनाने का विभाग का प्रयास किया जा रहा है।


GUJARAT PRIMARY TEACHER RECRUITMENT LATEST UPDATE 2025


गुजरात सरकार द्वारा घोषित शिक्षक भर्ती में इससे पहले प्राथमिक विभाग मे 5000 पदो के लिए और उच्चतर प्राथमिक विभाग के लिए 7000 पदो की घोषणा की गई थी। लेकिन सरकार ने इन पदों में बढ़ोतरी की है। इसके लिए  सरकार ने कच्छ जिले मे खास भर्ती करने का आयोजन किया है। जिसके अंतर्गत अब प्राथमिक विभाग में 7500 पद और उच्चतर प्राथमिक विभाग के लिए 7000 पदों पर भर्ती  का आयोजन किया जाएगा। इसका मतलब सरकार ने प्राथमिक विभाग में 2500 पद की बढ़ोतरी हुई है और उच्चतर प्राथमिक विभाग में  पद की बढ़ोतरी नही हुई है। गुजरात सरकार के इस निर्णय से उम्मीदवारों में खुशहाली का माहौल दिख रहा है। 



स्पेशल भर्ती कच्छ जिले के लिए आवश्यक और कच्छ जिले में इस विशेष भर्ती की कुल कितनी रिक्तियाँ हैं?



इस बार सरकार प्राथमिक शिक्षकों  के लिए खास भर्ती प्रक्रिया शुरू करने वाली है। इस बार सरकार कच्छ जिले मे4100 शिक्षक भर्ती करने वाली है। जिसमें 2500 प्राथमिक विभाग मे और उच्चतर प्राथमिक विभाग मे 1600 की भर्ती कराई जाएगी। यह स्पेशल भर्ती कच्छ जिले में होगी जिसमें उम्मीदवार को आजीवन कच्छ जिलें में फर्ज निभानी पड़ेगी।वे उम्मीदवार अपने तबादला के बारे में मांग कर सकते नही। यह जानकारी इस भर्ती को और जिले से इसे खास बनाती है। 




Conclusion:

राज्य सरकार के इस फैसले से एक ओर जहां बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। सरकार का यह कदम शिक्षा विभाग मे कार्य क्षमता सुधार ल सकता है। शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षक को की भारी कमी को देखते हुए सरकार का यह भर्ती को लेकर यह कदम बेहद अच्छा माना जा रहा है। सरकार का यह आयोजन है कि वह जून माह 2025 के प्रथम सप्ताह तक भर्ती प्रक्रिया संपूर्ण करने की कोशिश करेगी।नए शैक्षणिक सत्र में  शिक्षक भर्ती होने से शिक्षकों को की कमी को दूर किया जा सके।





Post a Comment

Previous Post Next Post