Top News

SECR Nagpur Apprentice Recruitment 2025: भारतीय रेलवे में 1007 पदो पर बंपर भर्ती का आयोजन:








SECR Nagpur Apprentice Recruitment 2025: भारतीय रेलवे में 1007 पदो पर बंपर भर्ती का आयोजन:






भारतीय रेलवे देश का सबसे बड़ा रोजगारी देने वाला क्षेत्र है। जिसके  तहत हर साल कई विभागों में नौकरी के रिक्त पदो के लिए घोषणा की जाती है। अगर आप भी अगर रेलवे विभाग में रेलवे विभाग में अपना कैरियर बनाना चाहते  है तो आपके लिए ए सुनहरा मौका बन सकता है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे  नागपुर द्वारा अप्रेंटिस कि पोस्ट के लिए आवेदन करने इच्छुक उम्मीदवार के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है ।जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तलाश मे है उनके लिए यह खबर लाभदायक होगी। इस भर्ती के लिए लायक उम्मीदवार अपनी अर्जी 4 में 2025 तक कर सकते हैं।


कुल मिलकुल रिक्त पदों की जानकारी: 1007 सीटों पर भर्ती:



इस भर्ती के तहत SECR ने १००७ रिक्त स्थानों के लिए भरती करने वाली है। इसमें से 919जगह नागपुर विभाग के लिए अनामत  रखी जाएगी। बाकी 99 जगह वर्कशॉप मोती बाग के लिए अनामत रखी जाएगी। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को विभाग कि वेबसाइट apprentiship.gov.in. पर करना होगा। 



शैक्षणिक योग्यता :


भारती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी मान्य बोर्ड मे
 कक्षा 10 में कम से कम 50 परसेंटेज होने चाहिए।इसके अलावा आप के पास संबंधित ट्रेड में ITI का प्रमाणपत्र होना आवश्यक होगा।


आयुसीमा:



भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु लघुत्तम 15 वर्ष और महत्तम 24 वर्ष होनी चाहिए। अर्जी करने वाले अनामत वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों अनुसार छूट दी जाएगी।SC/ST उम्मीदवारों को 5 साल की, OBC उम्मीदवारों को 3 साल की,और PWD उम्मीदवारों को 10 साल की आयु में छूट दी जाएगी।


आवेदन शुल्क और निःशुल्क:


भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को  फीस चुकानी पड़ेगी। जिसमें SC/ST उम्मीदवारों को कोई फीस चुकानी होगी नहीं। जबकि Gen/OBC /EWS उम्मीदवारों को ₹100 फीस चुकानी होगी।



सरकारी नौकरी की  चाहते उम्मीदवार के लिए सुनहरा मौका: 


जो भी उम्मीदवार रेलवे में नौकरी करना चाहते है उनके लिए यह बहुत ही अच्छा मौका हो सकता है। वह लोग RRB कि सत्तावर वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा।फॉर्म ऑनलाइन ही स्वीकार्य रहेगा। ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं रहेगा।

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post